महज़ 500 रुपये लेकर मुंबई में आए थे धीरूबाई अंबानी, कुछ ऐसे खड़ा किया खुद का बिजनेस एम्पायर

AVenture Entrepreneurs Pvt. Ltd. - AVenture Group

28 दिसंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखने वाले धीरूभाई अंबानी की जयंती थी. 28 दिसंबर 1932 को इनका जन्म हुआ. इनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था. उनके द्वारा स्थापित बिजनेस आज उनके दोनों पुत्र मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी देख रहे हैं. आपको बता दें, रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्थापना करने वाले धीरूभाई सिर्फ 10वीं तक पढ़े थे. जिसके बाद अपने दृढ-संकल्प के बल पर वह भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति बन गए. चलिए बताते हैं कैसे उन्होंने अपना सफर तय किया. दरअसल धीरूभाई की शुरुआती सैलरी 300 रुपये थी. लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते पर वह करोड़ों के मालिक बने. बिजनेस की दुनिया के बादशाह धीरूभाई के नक्शे कदम पर चलकर ही आज मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी सफल बिजनेसमैन की कतार में खड़े हैं.

बता दें धीरूभाई अंबानी गुजरात के छोटे से गांव चोरवाड़ के रहने वाले थे. उनके पिता स्कूल में शिक्षक थे. घर की आर्थिक स्थिति…

View original post 333 more words